कैंडिडेट्स के पास इंडियन नेवी जॉब में करने का बेहतर मौका है। इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट (Indian Navy Recruitment) 2018 के लिए नेवी आधिकारिक नोटिफिकेशन विभिन्न सेलर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्सपोस्ट के लिए जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन नेवी में अपना कॅरियर बना सकते हैं।
इंडियन नेवी में भर्ती डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके भी की जाती है। इंडियन नेवी में सेलर एसएसआर (Sailors for Senior Secondary Recruits ) पद के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। इस पद के आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2018 है। इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं सेलर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्सकी पूर्ण जानकरी के बारे में-
महत्वपूर्ण तारीख
अंतिम तारीख- 15 जून 2018 प्रवेश पत्र- अगस्त 2018 परीक्षा- सितंबर/ अक्टूबर 2018 |
|
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 फरवरी 1998 से 31 जनवरी 2002 के बीच में होनी चाहिए। |
|
वैकेंसी डिटेल | |
पोस्ट | योग्यता |
सेलर (Sailors for Senior Secondary Recruits)- फरवरी 2019 | गणित और भौतिक विज्ञान में 12वीं पास |
योग्यता-
- योग्य अविवाहित पुरुष सेलर एसएसआर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- कैंडिडेट कीगणित और भौतिक विज्ञान में 12वीं पासहोनी चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र 1 फरवरी 1998 से 31 जनवरी 2002 के बीच में होनी चाहिए।
पे- स्केल-
उम्मीदवार की प्रति महीने सैलरी 14 हजार 600 रु. होगी। ट्रेनिंग के बाद 21,700-69,100 रु. सैलरी होगी। सेलर एसएसआर पद के लिए इंशोरेंस 37.50 लाख रु का होगा।
चयन प्रक्रिया-
कैंडिडेट का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा-
- प्रश्न पत्र में अंग्रेजी और हिंदी में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न आते हैं।
- पेपर में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सिलबेस वेबसाइट joinindiannavy.gov.inपर देख सकते हैं।
- परीक्षा 1 घंटे की होगी।
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)-
- चयन प्रक्रिया में पीएफटी टेस्ट अनिवार्य है।कंप्यूटर परीक्षा के बाद यह टेस्ट लिया जाएगा।
- मेडिकल टेस्ट-
- सेलर प्रवेश के लिए कम से कम 157 सेमी हाईट होनी चाहिए। वजन और चेस्ट अनुरूप होने चाहिए।
- कैंडिडेट की हेल्थ अच्छी होनी चाहिए।
- टैटू-
- टैटू की केवल आंतरिक कोहनी से कलाई तक और हथेली पर ही अनुमति दी जाती है। शरीर के अन्य पार्ट पर टैटू नहीं होना चाहिए।
- ट्रेनिंग-
- इस परीक्षा के बाद अकादमी ट्रेनिंग फरवरी 2019 से शुरू की जाएगी। आईएनएस चिल्का में 22 हफ्ते की ट्रेनिंग होगी।
ऐसे करें अप्लाई-
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह पोस्ट सेलर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट(SSR) के लिए है। आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2018 है। कैंडिडेट्स परीक्षा के प्रवेश पत्र सितंबर / अक्टूबर में डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन फीस-
- उम्मीदवारों को आवेदन फीस जीएसटी + 60 रु. का भुगतान करना होगा। अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की आवेदन फीस निःशुल्क है।
- पेमेंट नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड आदि से कर सकते हैं।
उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।